भुवनेश्वर में एडिशनल कमिश्नर पर हमले को लेकर... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें
भुवनेश्वर में एडिशनल कमिश्नर पर हमले को लेकर प्रशासनिक सेवा संघ का फूटा गुस्सा
भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर कथित हमले को लेकर ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योति रंजन मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले को 'क्रूरतापूर्ण और अमानवीय' करार देते हुए कहा, "यह हमला इतना बर्बर था कि एक सभ्य व्यक्ति उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए." मिश्रा ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "हम विचार कर रहे हैं कि कल से सामूहिक अवकाश पर जाएं। पूरे राज्य के अधिकारी संघ के निर्देशों का पालन करेंगे."
Update: 2025-06-30 16:13 GMT