हिज्ब उत-तहरीर पर NIA की बड़ी कार्रवाई भारत में... ... Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें

हिज्ब उत-तहरीर पर NIA की बड़ी कार्रवाई

भारत में इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने की साजिश के तहत गिरफ्तार किए गए प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (HuT) से जुड़े आरोपी की संपत्ति को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई तमिलनाडु में सामने आई एक गंभीर साजिश की जांच के सिलसिले में की गई है. एनआईए के अनुसार, जब्त की गई संपत्ति बावा बहरुद्दीन उर्फ मन्नई बावा की है, जो इस साजिश में शामिल प्रमुख आरोपियों में से एक है. यह संपत्ति थंजावुर जिले में स्थित है.

Update: 2025-06-30 15:23 GMT

Linked news