भारत-न्यूजीलैंड रिश्तों में नई गर्माहट: उप... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: पटना एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल, PM मोदी ने किया उद्घाटन, 29 मई की बड़ी खबरें
भारत-न्यूजीलैंड रिश्तों में नई गर्माहट: उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स पहुंचे दिल्ली
न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स अपनी आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत-न्यूजीलैंड के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. वह विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगे, जिसमें व्यापार, रणनीतिक सहयोग, शिक्षा, कृषि, और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में साझेदारी जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. पीटर्स की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत वैश्विक मंच पर एक अहम भूमिका निभा रहा है और न्यूजीलैंड हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ गहराते संबंधों को रणनीतिक रूप से देख रहा है. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों और शैक्षणिक आदान-प्रदान पर नए कदम उठ सकते हैं.
Update: 2025-05-29 11:32 GMT