सांसदों की को आतंकियों से तुलना, जयराम रमेश बोल... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: पटना एयरपोर्ट को मिला नया टर्मिनल, PM मोदी ने किया उद्घाटन, 29 मई की बड़ी खबरें

सांसदों की को आतंकियों से तुलना, जयराम रमेश बोल रहे हैं DG-ISPR की भाषा - BJP का तीखा वार


कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान "हमारे सांसद भी घूम रहे हैं और आतंकवादी भी", पर बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा, “यह अब तक का सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेहूदा बयान है. संसद की विशेषाधिकार समिति को इसका तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. हमारे सांसद सहयोगी देशों में जाकर पाकिस्तान का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं, और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से कर दी! क्या यह वही कांग्रेस नहीं है, जिसने सेना प्रमुख को 'गुंडा' कहा था, बालाकोट एयरस्ट्राइक का सबूत मांगा था, और बार-बार सेना का अपमान किया है? पहले इन्होंने सैन्य कार्रवाई पर सवाल उठाए, अब कूटनीतिक कार्रवाई पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पहले शशि थरूर को घेरा, अब अपने ही गठबंधन सांसदों का अपमान कर रहे हैं. यह बयान न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि पाकिस्तान की भाषा बोलने जैसा है. पाकिस्तान ऐसे ही बयानों का इस्तेमाल कर खुद को निर्दोष साबित करता है. जयराम रमेश आज डीजी-ISPR की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं.”

Update: 2025-05-29 10:29 GMT

Linked news