तमिलनाडु: पूम्पुहार समुद्र तट पर मिला प्राचीन... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता गैंगरेप केस में TMC नेता का विवादित बयान, वो वहां गई ही क्यों? पढ़ें 28 जून की बड़ी खबरें
तमिलनाडु: पूम्पुहार समुद्र तट पर मिला प्राचीन पत्थर का टूटा हुआ मूर्ति
तमिलनाडु के मयिलादुथुरै जिले के सीर्काज़ी स्थित पूम्पुहार समुद्र तट पर समुद्री दीवार के पास एक लगभग 4 फीट ऊंची पत्थर की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है. यह मूर्ति स्थानीय मणिग्रामम गांव के लोगों को मिली, जिन्होंने इसे राजस्व विभाग को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तटवर्ती पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद मूर्ति को सुरक्षित रूप से स्थानीय पुलिस स्टेशन में रखा गया है. अधिकारियों द्वारा आगे की जांच जारी है कि यह मूर्ति किस काल की है और कहां से बहकर आई.
Update: 2025-06-28 15:57 GMT