मुंबई-चेन्नई फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, एयर इंडिया... ... Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता गैंगरेप केस में TMC नेता का विवादित बयान, वो वहां गई ही क्यों? पढ़ें 28 जून की बड़ी खबरें
मुंबई-चेन्नई फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, एयर इंडिया की फ्लाइट AI639 को मुंबई लौटना पड़ा
मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI639 को कल (27 जून को) उड़ान के दौरान केबिन में जलने जैसी गंध महसूस होने पर एहतियातन वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई वापस लौट आई. इसके बाद विमान को बदला गया और यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गईं ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो." यह एक एहतियाती कदम था ताकि किसी भी संभावित खतरे से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. एयरलाइन ने इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. टेक्निकल जांच जारी है.
Update: 2025-06-28 14:14 GMT