ओवैसी का बड़ा हमला, कहा- खून औऱ पानी साथ नहीं बह... ... Aaj ki Taaza Khabar: भगवान नेताओं को सद्बुद्धि दे, अब ये लोग क्रिकेट, आर्ट सब जगह राजनीति कर रहे हैं- पप्पू यादव- पढ़ें 28 जुलाई की बड़ी खबरें

ओवैसी का बड़ा हमला, कहा- खून औऱ पानी साथ नहीं बह सकते, तो आप क्रिकेट क्यों खेल रहे

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी कहते हैं, "क्या आपकी अंतरात्मा आपको बैसारन में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाज़त देती है? हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती. क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए. ये बहुत अफ़सोस की बात है... पहलगाम किसने किया? हमारे पास 7.5 लाख सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं. ये चार चूहे कहां से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?"

Update: 2025-07-28 16:44 GMT

Linked news