"अवैध प्रवास पर तत्काल कार्रवाई ज़रूरी, अपराधियों... ... Aaj Ki Taaza Khabar News Update: "परमाणु हथियारों पर ट्रिलियन डॉलर खर्च कर भी नाकाम रहा ईरान, अब..."; ट्रंप का बड़ा दावा; 27 जून की बड़ी खबरें
"अवैध प्रवास पर तत्काल कार्रवाई ज़रूरी, अपराधियों को देश में नहीं आने देंगे", ट्रंप का बड़ा बयान
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने जन्मसिद्ध नागरिकता (Birthright Citizenship) से जुड़े मामलों में न्यायाधीशों की शक्तियों को सीमित कर दिया है. इस फैसले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवास पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, "हमें तुरंत कार्रवाई करनी होगी. अवैध प्रवास के ज़रिए हमारे देश में हत्यारे, अपराधी और ड्रग डीलर आ चुके हैं. उन्हें जो हमारे देश में घुसने दिया गया, उसे कभी नहीं भुलाया जाना चाहिए. हमें तेज़ी से फैसले लेने की ज़रूरत है और हम ऐसा करने जा रहे हैं." यह बयान सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के बाद आया है, जिसमें जजों की ओर से राष्ट्रपति के नागरिकता संबंधी आदेशों को रोकने की शक्ति पर अंकुश लगाया गया है. ट्रंप इस फैसले को अपनी नीतियों को तेज़ी से लागू करने के लिए सकारात्मक मान रहे हैं.
Update: 2025-06-27 16:44 GMT