TMC के राज में महिला अत्याचार सामान्य बात,... ... Aaj Ki Taaza Khabar News Update: "परमाणु हथियारों पर ट्रिलियन डॉलर खर्च कर भी नाकाम रहा ईरान, अब..."; ट्रंप का बड़ा दावा; 27 जून की बड़ी खबरें
TMC के राज में महिला अत्याचार सामान्य बात, अपराधियों को मिल रही राजनीतिक शह: सुधांशु त्रिवेदी
कोलकाता में कथित गैंगरेप की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "चाहे वो सन्देशखाली हो, RG कर मेडिकल कॉलेज हो, लॉ कॉलेज हो या बंगाल का कोई भी स्कूल, लगता है कि ममता बनर्जी के शासन में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म और अत्याचार एक सामान्य बात बन गई है. चिंता की बात यह है कि ज़्यादातर मामलों में आरोपी किसी न किसी रूप में सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े होते हैं. कई बार तो साफ दिखा है कि इन्हें राजनीतिक संरक्षण मिलता है." उन्होंने आगे कहा, "TMC सरकार अपराधियों को सज़ा देने की बजाय उनका बचाव कर रही है... और इससे भी ज़्यादा दुखद यह है कि महिलाओं पर अत्याचार अब अपराध नहीं, बल्कि राजनीतिक वर्चस्व स्थापित करने का हथियार बन गया है. बंगाल की संस्कृति पर जो कलंक TMC शासन में लगा है, वह अभूतपूर्व है."
त्रिवेदी ने भरोसा जताया, "इस दुख की घड़ी में बीजेपी हर उस लड़की और महिला के साथ खड़ी है, जो TMC की राजनीतिक सुरक्षा के बीच हो रहे अपराधों की शिकार हो रही हैं. हमें विश्वास है कि बंगाल की जनता और बुद्धिजीवी वर्ग इसे गंभीरता से देख रहा है और आगामी चुनावों में TMC का सफाया करेगा."