PM मोदी की मालदीव यात्रा ऐतिहासिक, FTA वार्ता और 7... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update:रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने- तमिलनाडु से बोले पीएम मोदी; 26 जुलाई की बड़ी खबरें
PM मोदी की मालदीव यात्रा ऐतिहासिक, FTA वार्ता और 7 अहम समझौते हुए: राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा को 'परिभाषित करने वाला' दौरा बताया है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा मिली है. अपने आधिकारिक पोस्ट में मुइज्जू ने बताया कि दोनों देशों के बीच चार समझौता ज्ञापनों (MoUs) और तीन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. साथ ही भारत-मालदीव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की वार्ता शुरू करने की घोषणा भी की गई. दोनों नेताओं ने मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया और भारत की सहायता से हुए प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
Update: 2025-07-26 16:52 GMT