आज शाम और कल, मैं तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update:रेलवे बना आत्मनिर्भर भारत की रीढ़, पंबन से चिनाब तक बदले इंफ्रास्ट्रक्चर के मायने- तमिलनाडु से बोले पीएम मोदी; 26 जुलाई की बड़ी खबरें
आज शाम और कल, मैं तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव से तमिलनाडु रवाना होते ही X पर पोस्ट कर कहा, "आज शाम और कल, मैं तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. मैं थोड़ी देर में थूथुकुडी पहुंचूंगा, जहां कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी. इसमें थूथुकुडी हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन शामिल है, जो विशेष रूप से तमिलनाडु के दक्षिणी भाग में वाणिज्य और संपर्क के लिए एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम होगा. उद्घाटन की जा रही अन्य परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्ग के 50 किलोमीटर लंबे सेठियाथोप-चोलापुरम खंड को 4-लेन बनाना शामिल है.
Update: 2025-07-26 13:42 GMT