'इतिहास रचा सेना ने, और कांग्रेस इसे 'चुटपुट' बता... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें
'इतिहास रचा सेना ने, और कांग्रेस इसे 'चुटपुट' बता रही है', शहज़ाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा है कि जब भारत की वीर सेना ने पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी ठिकानों और 11 सैन्य ठिकानों पर हमला कर 100 से ज़्यादा आतंकियों और 70 पाक सैनिकों को ढेर किया, तो यह किसी परमाणु ताकत के खिलाफ पहला ऐसा साहसी ऑपरेशन था. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस ऐतिहासिक मिशन का अपमान कर रही है. पूनावाला ने आरोप लगाया कि, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऑपरेशन सिंदूर को 'चुटपुट' बताया, गुलाम मीर ने इसे 'छोटी घटना' कहा, विजय वडेट्टीवार, जिन्होंने 26/11 पर पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी, अब कहते हैं कि पाकिस्तान में कुछ नहीं हुआ, सिर्फ भारत को नुकसान हुआ.'' बीजेपी ने कांग्रेस पर सेना के अपमान का आरोप लगाया है और इसे देश विरोधी मानसिकता बताया है.
Update: 2025-05-24 10:33 GMT