भौंकते रहे, भौंकने दो... स्वामी प्रसाद पर बोले... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्‍यक्ष ने तेजस्‍वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें

भौंकते रहे, भौंकने दो... स्वामी प्रसाद पर बोले बृजभूषण सिंह, कहा- कुश्ती पर छाए संकट अब खत्म

 

यूपी में गोंडा में कुश्ती को लेकर बृजभूषण सिंह ने तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुश्ती पर छाए संकट अब खत्म होने वाले हैं क्योंकि पलवल में हो रहे कुश्ती महासंघ के आयोजन में 25 राज्यों के 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने राहुल गांधी की बौद्धिक क्षमता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी क्षमता खत्म हो चुकी है.

बृजभूषण ने स्वामी प्रसाद के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी और पूछा कि क्या स्वामी प्रसाद रक्षा मंत्री हैं या प्रधानमंत्री. उन्होंने कहा कि "भौंकते रहे, भौंकने दो, पहले भी बहुत भौके हैं."

Update: 2025-05-24 09:15 GMT

Linked news