इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम घोषित,... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्‍यक्ष ने तेजस्‍वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम घोषित, मोहम्मद शमी पूरी सीरीज से बाहर

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने पुष्टि की है कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हाल ही में चोट की वापसी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. टीम चयन के दौरान आगरकर ने कहा, "मेडिकल टीम ने हमें बताया है कि शमी इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. वो फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ्ते उन्हें एक झटका लगा और कुछ एमआरआई स्कैन कराए गए. ऐसा नहीं लग रहा था कि वो पांचों टेस्ट खेल पाएंगे. हम उम्मीद कर रहे थे कि वो सीरीज के किसी हिस्से में उपलब्ध रहेंगे, लेकिन जब कोई खिलाड़ी पूरी तरह फिट न हो, तो उसके लिए इंतजार करना मुश्किल होता है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हम हमेशा उनके जैसे गेंदबाज को टीम में रखना चाहते हैं.” शमी की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के पेस अटैक के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है. इंग्लैंड जैसी तेज पिचों पर उनकी सटीक लाइन - लेंथ और अनुभव काफी अहम साबित हो सकते थे. अब चयनकर्ता और टीम प्रबंधन को विकल्पों पर भरोसा करना होगा.



Update: 2025-05-24 08:23 GMT

Linked news