नोएडा में कोरोना की दस्तक, पहला मामला सामने आया ... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: बिहार बीजेपी अध्‍यक्ष ने तेजस्‍वी को बताया दोहरी मानसिकता का, कहा - सत्ता से बाहर होते ही याद आती है जनता, 24 May की बड़ी खबरें

नोएडा में कोरोना की दस्तक, पहला मामला सामने आया

 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में लंबे समय बाद कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. संक्रमित मरीज को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया है और उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर निगरानी की जा रही है. यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया है जब देश के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार मरीज की हालत स्थिर है और उसे हल्के लक्षण हैं. फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Update: 2025-05-24 07:43 GMT

Linked news