अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश में 275 की मौत,... ... Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें
अहमदाबाद में ड्रीमलाइनर क्रैश में 275 की मौत, डीएनए जांच के बाद आई पुष्टि
12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे में कुल 275 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इनमें 241 यात्री विमान में सवार थे, जबकि 34 लोग जमीन पर मौजूद थे. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने इस हादसे में जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या जारी की.
मौत का आंकड़ा जारी करने में देरी इसलिए हुई क्योंकि कई शव बुरी तरह जल चुके थे या टक्कर के कारण पहचान के लायक नहीं रहे. अधिकारियों ने डीएनए मिलान के ज़रिए शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह आंकड़ा साझा किया. इस भीषण हादसे में विमान के ज़मीन से टकराते ही आग लग गई थी, जिससे अधिकांश शव जलकर राख हो गए थे. हादसे ने न केवल गुजरात बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
Update: 2025-06-24 15:30 GMT