ईरान के साथ सीजफायर पर इज़रायली प्रधानमंत्री... ... Aaj ki Taaza Khabar: नीरज चोपड़ा ने फिर उड़ाया भाला! Ostrava Golden Spike में 85.29m के थ्रो से मारा गोल्ड, पढ़ें 24 जून की बड़ी खबरें
ईरान के साथ सीजफायर पर इज़रायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने जारी किया बयान
इज़रायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इज़रायल-ईरान युद्धविराम को लेकर एक विस्तृत बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि ईरान ने युद्धविराम लागू होने के कुछ ही घंटों बाद उसका उल्लंघन किया. बयान में कहा गया, "युद्धविराम आज सुबह 07:00 बजे से लागू होना तय था. इससे पहले, रात 03:00 बजे इज़रायल ने तेहरान के मध्य में एक जबरदस्त हवाई हमला किया, जिसमें शासन से जुड़े ठिकानों को निशाना बनाया गया और सैकड़ों बसीज और ईरानी सुरक्षा कर्मी मारे गए. युद्धविराम लागू होने से ठीक पहले, ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी, जिनमें से एक ने बेएर शेवा में हमारे चार नागरिकों की जान ले ली. युद्धविराम सुबह 07:00 बजे प्रभाव में आया, लेकिन 07:06 पर ईरान ने इज़रायली क्षेत्र की ओर एक और मिसाइल दाग दी, और 10:25 पर दो और मिसाइलें छोड़ीं. इन मिसाइलों को या तो हवा में ही मार गिराया गया या वे खुले इलाकों में गिरीं, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. इन उल्लंघनों के जवाब में, इज़राइली वायुसेना ने तेहरान के पास एक रडार इंस्टॉलेशन को नष्ट कर दिया. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद इज़रायल ने आगे के हमलों से फिलहाल परहेज़ किया. इस बातचीत में, राष्ट्रपति ट्रंप ने युद्ध में इज़रायल की उपलब्धियों की सराहना की और युद्धविराम की स्थिरता पर भरोसा जताया."