'365 दिनों में से 300 दिन खाता हूं मखाना', PM Modi... ... Aaj ki Taaza Khabar: हज के कुप्रबंधन पर चुप्पी, महाकुंभ को बदनाम :CM योगी, पढ़ें 24 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें
'365 दिनों में से 300 दिन खाता हूं मखाना', PM Modi ने बताया इसे सुपरफूड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर में रैली के दौरान भाषण देते हुए मखाना को सुपरफूड बताया और कहा कि इसके स्वास्थ्य लाभों के कारण वह लगभग हर दिन मखाना खाते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसका उत्पादन वैश्विक स्तर पर किया जाना चाहिए.
उन्होंने रैली में कहा, 'आज देश के शहरों में मखाना नाश्ते का अहम हिस्सा बन गया है. मैं भी 365 दिनों में से 300 दिन मखाना खाता हूं. यह एक सुपरफूड है.'
Update: 2025-02-24 11:40 GMT