चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता पर... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: 'भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं', 22 मई की बड़ी खबरें
चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्ता पर टिप्पणी से भारत का इनकार
विदेश मंत्रालय (MEA) ने चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चीन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कुछ रिपोर्ट्स देखी हैं, इसके अलावा कहने के लिए कुछ नहीं है." वहीं, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत को लेकर MEA ने बताया कि जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए उनका आभार जताया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाने पर सहमति जताई. इसके साथ ही, विदेश मंत्री ने अफगान मंत्री द्वारा भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने वाली झूठी रिपोर्ट्स को खारिज किए जाने का स्वागत किया.
Update: 2025-05-22 11:20 GMT