हमला थमा, पर सन्नाटा नहीं टूटा: पहलगाम में अब भी... ... Aaj ki Taaza Khabar News Updates: 'भारत-पाकिस्तान के बीच बात सिर्फ दोतरफा होगी, किसी तीसरे पक्ष की ज़रूरत नहीं', 22 मई की बड़ी खबरें

हमला थमा, पर सन्नाटा नहीं टूटा: पहलगाम में अब भी वीरान हैं होटल और सड़कें

 Pahalgam Terrorist Attack के एक महीने बाद भी जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में पर्यटकों की संख्या बेहद कम बनी हुई है. कभी पर्यटकों से गुलजार रहने वाला यह इलाका आज वीरान नजर आ रहा है। होटल खाली हैं, सड़कें सुनसान हैं और टूरिस्ट स्पॉट्स पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, हमले के बाद से न सिर्फ पर्यटकों की आवाजाही ठप हो गई है, बल्कि पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है.

स्थानीय कारोबारी मोहम्मद अशरफ ने बताया कि उनका मुख्य व्यवसाय पर्यटन से जुड़े वाहनों पर आधारित है, लेकिन फिलहाल कोई पर्यटक नहीं है जो इन गाड़ियों को बुक करे. उन्होंने कहा, "मैं 55 साल का हूं, और मैंने यहां उग्रवाद का दौर देखा है, लेकिन यह पहली बार है कि पहलगाम में ऐसा आतंकी हमला हुआ." अशरफ सरकार पर पूरा भरोसा जताते हैं और उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों या अगले साल हालात सुधरेंगे. उन्होंने अमरनाथ यात्रा को आखिरी उम्मीद बताया जिससे कुछ कमाई की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल उनके शब्दों में सिर्फ मायूसी है. "यह हमारी बदनसीबी थी, ऐसा नहीं होना चाहिए था."

Update: 2025-05-22 09:46 GMT

Linked news