पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें
पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में
बिहार की राजधानी पटना के एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इलाज के लिए भर्ती एक मरीज का पैर कथित तौर पर चूहे ने कुतर दिया. इस मामले को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गंभीरता से उठाया है और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, और माफिया बेड बेच रहे हैं." उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों में औचक निरीक्षण करना चाहिए, जैसा कि उनके कार्यकाल में किया जाता था. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने अपने शासनकाल में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 700 डॉक्टरों को बर्खास्त किया था और 'मिशन 60 डेज़' अभियान चलाया था.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी बोले, "उनसे कहिए बहस के लिए मंच तैयार करें... विधानसभा में तो मुंह तक नहीं खोलते. मुख्यमंत्री तो बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें बिहार की गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी कुछ नहीं दिखती."