"निषादों को आरक्षण सिर्फ BJP दे सकती है, हमारी... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें
"निषादों को आरक्षण सिर्फ BJP दे सकती है, हमारी उम्मीद भी सिर्फ उनसे है" – मुकेश सहनी
बिहार की राजनीति में निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पटना में बयान दिया है कि उनकी पार्टी को अब किसी अन्य दल से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "हमारी सिर्फ एक ही उम्मीद है – भारतीय जनता पार्टी (BJP) से. क्योंकि आज केंद्र और कई राज्यों में उन्हीं की सरकार है. अगर वे चाहें तो निषाद समाज को आरक्षण दे सकते हैं." मुकेश सहनी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में जातीय समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. निषाद समाज की नाराजगी और उसकी राजनीतिक ताकत को देखते हुए सहनी ने बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर BJP ने मांग नहीं मानी, तो राजनीतिक रुख बदला जा सकता है.
Update: 2025-05-21 10:42 GMT