'शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक का जवाब निर्णायक... ... Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें

'शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक का जवाब निर्णायक होगा': साउथ कोरिया में बोले राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा ने साउथ कोरिया में आयोजित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में भारत की कड़ी आतंकवाद नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी सिर्फ एक संवेदनात्मक क्षति नहीं थी, बल्कि भारत के धैर्य की भी परीक्षा थी.

राघव चड्ढा ने कहा, “भारत अब एक निर्णायक और दृढ़ राष्ट्र बन चुका है. हमने आतंकियों, उनके ढांचे और उन्हें पनाह देने वाले देशों से निपटने के अपने तरीके में बदलाव दिखाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन अगर कोई हमारे देश की शांति से खिलवाड़ करेगा और हमारे नागरिकों की जान लेगा, तो हम उसे छोड़ेगे नहीं. इस सैन्य अभियान के जरिए सीमा पार आतंक के अड्डों को नष्ट किया गया और दुनिया को यह संदेश दिया गया कि भारत अब आतंकवाद पर चुप नहीं रहेगा, चाहे वह कहीं भी हो.”

Update: 2025-05-21 09:20 GMT

Linked news