Microsoft फिर करेगा बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों... ... Aaj ki Taaza Khabar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2-3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे- पढ़ें 2 जुलाई की बड़ी खबरें

Microsoft फिर करेगा बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की नौकरी पर गिरी गाज

Microsoft ने 2026 के अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लगभग 9,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है, जो इसकी कुल वैश्विक वर्कफोर्स का लगभग 4% है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी, मई और जून 2024 में भी हजारों नौकरियां काटी थीं. यह छंटनी संगठन के भीतर मैनेजमेंट लेयर्स को घटाने और तेज फैसले लेने की रणनीति का हिस्सा बताई गई है. हालांकि, कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में $26 बिलियन रहा, और उसका शेयर जून के अंत में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

Update: 2025-07-02 14:20 GMT

Linked news