नड्डा बोले – 'मोदी हर बार हिमाचल के साथ खड़े रहे... ... Aaj ki Taaza Khabar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2-3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे- पढ़ें 2 जुलाई की बड़ी खबरें
नड्डा बोले – 'मोदी हर बार हिमाचल के साथ खड़े रहे हैं'
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बादल फटने और अचानक आई बाढ़ में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. भाजपा शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है. प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव अभियानों में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब-जब हिमाचल प्रदेश किसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा प्रदेश के साथ खड़े रहे हैं. इस बार भी केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही है. हिमाचल के बिलासपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए नड्डा ने राहत कार्यों को तेज करने और सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात भी दोहराई.
Update: 2025-07-02 14:08 GMT