पाकिस्तान अब तक सिर्फ ट्रेलर देख रहा था, एक बड़ा... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'नीतीश कुमार खुद कर रहे अपना नुकसान', PK का तीखा वार; पढ़ें 19 फरवरी की बड़ी खबरें
पाकिस्तान अब तक सिर्फ ट्रेलर देख रहा था, एक बड़ा फैसला लिया गया है : शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान
दिल्ली में सिंधु जल संधि को लेकर किसानों के साथ हुई एक अहम बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "एक बड़ा निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान अब तक सिर्फ ट्रेलर देख रहा था. सिंधु जल संधि की आड़ में पाकिस्तान हमारे बांधों की सफाई (desilting) तक नहीं होने दे रहा था. लेकिन अब हमने सलाल डैम और बगलिहार डैम से पानी रोक दिया है और वहां सफाई करवाई है."
उन्होंने बताया कि बगलिहार डैम की जल भंडारण क्षमता 428 मिलियन क्यूबिक मीटर थी, जो घटकर 245 मिलियन क्यूबिक मीटर रह गई थी. सलाल डैम की क्षमता 285 मिलियन क्यूबिक मीटर थी, जो घटकर सिर्फ 14 मिलियन क्यूबिक मीटर पर आ गई थी. अब सरकार की योजना है कि इस पानी को भारतीय किसानों के उपयोग में कैसे लाया जाए. चौहान ने कहा कि इस दिशा में विस्तृत योजना बनाई जाएगी ताकि देश के किसान लाभान्वित हो सकें.
Update: 2025-05-19 11:47 GMT