सेना के डॉक्टर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की फ्लाइट में... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'भारत पर कोई शक्ति दबाव नहीं बना सकती'; ट्रंप के दावे पर क्या बोले धनखड़? पढ़ें 19 जुलाई की बड़ी खबरें

सेना के डॉक्टर ने 75 वर्षीय बुजुर्ग की फ्लाइट में बचाई जान

14 जुलाई 2025 को चेन्नई से गुवाहाटी जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E-6011 में 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को अचानक हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षणों के साथ बेहोशी आ गई. फ्लाइट क्रू ने तुरंत ऑक्सीजन दी और डॉक्टर की घोषणा की. छुट्टी से लौट रहे सेना के डॉक्टर मेजर मुकुंदन ने स्थिति को संभाला. सीमित संसाधनों में उन्होंने यात्री को शुगर और ORS दिया और लगातार निगरानी करते रहे. गुवाहाटी में लैंडिंग के बाद, एयरपोर्ट इमरजेंसी रूम में इलाज जारी रहा और यात्री रात 8 बजे तक स्थिर हो गया. भारतीय सेना ने मेजर मुकुंदन की तत्परता और सेवा भावना की सराहना की.

Update: 2025-07-19 14:27 GMT

Linked news