सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे,... ... Aaj ki Taaza Khabar: नागपुर हिंसा पर सामने आया अबू आजमी का बयान, पढ़ें 18 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे, नागपुर हिंसा पर बोले ओवैसी
नागपुर हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पिछले कुछ हफ्तों में महाराष्ट्र सरकार के सीएम और दूसरे मंत्री जो बयान दे रहे हैं, उसे देखने की जरूरत है. सबसे ज्यादा भड़काऊ बयान सरकार की तरफ से आ रहे हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास ही नहीं है कि वे मंत्री और सीएम हैं. उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में एक खास बादशाह के पुतले जलाए, कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई और उन्हें यह पसंद नहीं आया. इसलिए उन्होंने कपड़े के एक टुकड़े पर कुरान की आयतें लिखीं और उसे जला दिया. जब यह हो रहा था तो हिंदुओं और मुसलमानों ने डीसीपी से शिकायत की. उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उसके बाद हिंसा हुई. यह सरकार और खुफिया विभाग की विफलता है."
Update: 2025-03-18 08:29 GMT