भारत ने सफलतापूर्वक किया पृथ्वी-II और... ... Aaj ki Taaza Khabar: राहुल गांधी जॉर्ज सोरोस के एजेंट, उन्हें भारत नहीं विदेशों से है लगाव... असम CM का बड़ा आरोप; 17 जुलाई की बड़ी खबरें

 भारत ने सफलतापूर्वक किया पृथ्वी-II और अग्नि-I मिसाइल का परीक्षण, दुश्मनों को स्पष्ट संदेश

 भारत ने अपनी सामरिक ताकत का प्रदर्शन करते हुए आज ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से स्वदेशी शॉर्ट-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों पृथ्वी-II और अग्नि-I का सफल परीक्षण किया. ये परीक्षण सामरिक बल कमान (Strategic Forces Command) के तत्वावधान में किए गए, और सभी ऑपरेशनल और तकनीकी मानकों पर खरे उतरे. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मिसाइलों ने तय लक्ष्यों को अत्यंत सटीकता से भेदा और मिशन के सभी उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया. ये परीक्षण न केवल भारत की मारक क्षमता को प्रमाणित करते हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संकेत भी देते हैं कि देश की परमाणु त्रिकोण की क्षमता पूरी तरह सक्रिय और प्रभावी है. पृथ्वी-II मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी रेंज करीब 350 किमी है। वहीं अग्नि-I मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसकी रेंज लगभग 700 किमी है। दोनों मिसाइलें परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं. यह परीक्षण ऐसे समय पर हुआ है जब क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृश्य संवेदनशील बना हुआ है. भारत की यह रणनीतिक तैयारी उसकी आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति को दर्शाती है.

Update: 2025-07-17 15:44 GMT

Linked news