Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल... ... Aaj ki Taaza Khabar: Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष: - पढ़ें 16 जुलाई की बड़ी खबरें

Air India को बोइंग 787 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिला कोई दोष

एयर इंडिया ने अपनी बोइंग 787 विमान बेड़े में फ्यूल कंट्रोल स्विच (FCS) के लॉकिंग मैकेनिज्म की जांच पूरी कर ली है और कोई तकनीकी खामी नहीं पाई गई। यह जांच डीजीसीए के निर्देश पर की गई थी, जो पिछले महीने की घातक विमान दुर्घटना के बाद जारी किया गया था. एयरलाइन ने बताया कि सभी TCM (Throttle Control Module) पहले ही बदल दिए गए थे और जांच का परिणाम पायलटों को साझा कर दिया गया है.

Update: 2025-07-16 18:21 GMT

Linked news