कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: ना-पाक का सूखा गला तो लगा गिड़गिड़ाने, सिंधु जल समझौते पर भारत से लगाई गुहार

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान पर HC सख्त, FIR दर्ज करने के आदेश

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ विवाद गहराता जा रहा है. कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ ने इस मामले में स्वतः संज्ञान (suo motu) लेते हुए सख्त टिप्पणी की और कहा कि हर हाल में इस मामले पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अतुल श्रीधरन की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है, फिर चाहे वह आम नागरिक हो या कोई मंत्री. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई ज़रूरी है और विजय शाह के खिलाफ एफआईआर तुरंत दर्ज की जानी चाहिए.

Update: 2025-05-14 10:55 GMT

Linked news