मणिपुर हिंसा को छोड़ पूर्वोत्तर में आज पूर्ण... ... Aaj ki Taaza Khabar: एयर स्ट्राइक की तैयारी; मुठभेड़ में मारे गए 20 PAK सैनिक, पढ़ें 11 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
मणिपुर हिंसा को छोड़ पूर्वोत्तर में आज पूर्ण शांति... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
ABVP के आयोजित पूर्वोत्तर छात्र एवं युवा संसद को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'सिर्फ 10 वर्षों में मणिपुर में हिंसा को छोड़कर पूर्वोत्तर आज पूर्ण शांति का अनुभव कर रहा है. 2004 से 2014 तक हिंसा की कुल 11,000 घटनाएं हुईं और 2014 से 2024 तक 3,428 घटनाएं हुईं, यानी 70 प्रतिशत की कमी आई है.'
उन्होंने आगे कहा, 'सुरक्षा बलों की मौतों की संख्या में भी 70 प्रतिशत की कमी आई है. पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की मौतों की संख्या में 89% की कमी आई है। हमारा पूर्वोत्तर आज शांति का अनुभव कर रहा है. चाहे वह मेघालय हो, अरुणाचल हो, असम हो, नागालैंड हो या मिजोरम हो, हमने सभी सशस्त्र समूहों के साथ समझौते किए हैं और 10,500 से अधिक उग्रवादियों ने अपने हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं.हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 12 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं.'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने पूर्वोत्तर और शेष भारत के बीच की दूरी को कम कर दिया है. 2027 तक पूर्वोत्तर की हर राजधानी ट्रेन, विमान और सड़क मार्ग से जुड़ जाएगी.'