कर्नाटक में जातिगत जनगणना को लेकर फिर सर्वे की... ... Aaj ki Taaza Khabar News Update: छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, पढ़ें 11 जून की बड़ी खबरें
कर्नाटक में जातिगत जनगणना को लेकर फिर सर्वे की तैयारी, सिद्धारमैया बोले- रिपोर्ट को अस्वीकार नहीं किया जाएगा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया है कि जातिगत जनगणना से जुड़ी कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, और यह सर्वे 10 साल पहले कराया गया था, जो अब पुराना हो चुका है. ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सुझाव दिया है कि इसे फिर से जल्द कराया जाए. उन्होंने कहा, “हम इस रिपोर्ट को अस्वीकार नहीं करेंगे, इसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है.”
कांथाराज आयोग की रिपोर्ट को लेकर वरिष्ठ नेताओं से असहमति के सवाल पर उन्होंने कहा, “हम वही कदम उठाएंगे जो पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे. यह हमारा व्यक्तिगत निर्णय नहीं है.” सिद्धारमैया के इस बयान से संकेत मिलते हैं कि कांग्रेस सरकार पिछली जातिगत गणना की वैधता को पूरी तरह से खारिज किए बिना, नई गणना कराने की दिशा में आगे बढ़ सकती है.
Update: 2025-06-11 08:25 GMT