भारत की पसंद युद्ध नहीं, इस बात की हम सराहना करते... ... India-Pakistan War Updates: भारत ने हमला करके गलती की, इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा... पाक पीएम शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी
भारत की पसंद युद्ध नहीं, इस बात की हम सराहना करते हैं... NSA अजित डोभाल से बोले चीनी विदेश मंत्री
चीनी विदेश मंत्री वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बीच एक अहम टेलीफोनिक बातचीत हुई. इस बातचीत के बारे में चीन के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, एनएसए डोभाल ने कहा, "पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला भारत के सुरक्षाकर्मियों की गंभीर हानि का कारण बना, और भारत को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. भारत और पाकिस्तान संघर्षविराम के लिए प्रतिबद्ध हैं और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की जल्द बहाली की आशा करते हैं."
इसके जवाब में वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है और हर प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है. उन्होंने कहा, "वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य अस्थिर और जटिल है. एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता बड़ी मुश्किल से प्राप्त हुई है और इसे संजोना चाहिए. भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश हैं जिन्हें हटाया नहीं जा सकता, और ये दोनों चीन के भी पड़ोसी हैं."
वांग यी ने आगे कहा, "चीन आपकी इस बात की सराहना करता है कि भारत की पसंद युद्ध नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि भारत और पाकिस्तान संयम बरतें, संवाद और सलाह-मशविरे के ज़रिए मतभेदों का समाधान करें और हालात को और बिगड़ने से रोकें. चीन इस बात का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि दोनों देश व्यापक और स्थायी संघर्षविराम की दिशा में बढ़ें. यह भारत और पाकिस्तान दोनों के मूल हित में है और यही अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी साझा इच्छा है."