“लालू राज था गुंडों की सरकार, आज अपराधी बच नहीं... ... Aaj ki Taaza Khabar: आतंकी हमलों को उकसाया तो भारत घर में घुसकर मरेगा; विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी, पढ़ें 10 जून की बड़ी खबरें

“लालू राज था गुंडों की सरकार, आज अपराधी बच नहीं सकते” - बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का करारा हमला

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा पलटवार किया है. लालू यादव द्वारा राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर की गई टिप्पणी के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार के शासन में सुशासन है, और लालू जी आरोप लगा रहे हैं कि बिहार में हत्याएं हो रही हैं. उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि उनके राज में क्या होता था?”

चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू के शासनकाल में “गुंडों की सरकार” थी और संगठित अपराध चरम पर था. उन्होंने कहा, “आज स्थिति बिल्कुल अलग है. चाहे कोई भी अपराधी हो, छोटा या बड़ा - कोई नहीं बच सकता. मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि अगर कोई अपराधी गोली चलाए, तो जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी जाए."

डिप्टी सीएम ने दावा किया कि नीतीश सरकार में पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है और हर घटना पर “48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी और कार्रवाई” सुनिश्चित की जा रही है. सम्राट चौधरी ने कहा, “यही है असली सुशासन. बिहार में संगठित अपराध अब नाममात्र का भी नहीं बचा.”

Update: 2025-06-10 12:47 GMT

Linked news