ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया का मिला समर्थन, संयम देखकर... ... Aaj ki Taaza Khabar: आतंकी हमलों को उकसाया तो भारत घर में घुसकर मरेगा; विदेश मंत्री की पाक को खुली धमकी, पढ़ें 10 जून की बड़ी खबरें

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया का मिला समर्थन, संयम देखकर सम्मान में झुका पश्चिम: शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पांच देशों के दौरे को बेहद सफल बताया. उन्होंने कहा कि जिन देशों में प्रतिनिधिमंडल गया, वहां भारत का रुख समझा गया और खुलकर समर्थन भी मिला. थरूर के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की, उसे इन देशों ने जायज माना और भारत के संयम की भी सराहना की. थरूर ने कहा, "हर मुलाकात में हमारे तर्कों को गंभीरता से सुना गया, और सम्मान मिला." उन्होंने इसे भारत की कूटनीतिक जीत बताया, जिससे वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति और मजबूत हुई है.

Update: 2025-06-10 11:10 GMT

Linked news