'बेटी बचाओ' सिर्फ नारा या ढोंग? कांग्रेस प्रवक्ता... ... Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें
'बेटी बचाओ' सिर्फ नारा या ढोंग? कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर महिलाओं के मुद्दों पर दोहरे रवैये का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’, लेकिन जब देश की बेटियों के साथ अन्याय होता है, तब उन्हीं की पार्टी के नेता आरोपियों के साथ खड़े नजर आते हैं.” उन्होंने याद दिलाया कि 2010 में बीजेपी विधायक राज किशोर केसरी पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे, लेकिन तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ने उनका बचाव किया. हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर भी यौन शोषण का मामला आया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
शमा ने बृजभूषण शरण सिंह के मुद्दे को सबसे शर्मनाक करार देते हुए कहा, “यह वही व्यक्ति है जिस पर ओलंपिक विजेता महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया और जब नई संसद का उद्घाटन हो रहा था, तब वह अंदर था, जबकि हमारी बेटियां जंतर-मंतर पर पीटा जा रहा थीं.” उन्होंने यह भी कहा कि जब बिल्किस बानो के बलात्कारी रिहा किए गए, तो भाजपा नेताओं ने उन्हें माला पहनाकर मंच पर बैठाया. मणिपुर में हुए रेप मामलों में एफआईआर तक नहीं हुई और जब राज्यपाल अनुसुइया उइके ने आवाज उठाई तो उन्हें पद से हटा दिया गया.
क्या प्रधानमंत्री अपने प्रवक्ता पर कार्रवाई करेंगे?
कांग्रेस प्रवक्ता ने अंत में कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत की दिवंगत मां पर अमर्यादित टिप्पणी की, जो अत्यंत निंदनीय है. “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रवक्ता के खिलाफ कोई सख्त कदम उठाएंगे? या यही है ‘नया भारत’, जहां बेटियों को अपमानित करने वालों को बचाया जाता है और न्याय मांगने वालों को कुचला जाता है?” शमा मोहम्मद ने मांग की कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि वे महिलाओं के सम्मान के साथ हैं या बलात्कारियों के साथ.