राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दलों को चुप्पी रखनी... ... Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें

राष्ट्रीय सुरक्षा पर सभी दलों को चुप्पी रखनी चाहिए, पीएम मोदी आत्मप्रशंसा से बचें: मल्लिकार्जुन खड़गे

बेंगलुरु में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर सभी राजनीतिक नेताओं से संयम बरतने और एकजुटता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा, "हमें यह जानना चाहिए कि कब क्या बोलना है. राष्ट्रीय मुद्दों पर एकता होनी चाहिए और हमारा पूरा ध्यान विरोधियों को हराने पर होना चाहिए.देशभर के सभी नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर चुप्पी साधनी चाहिए."

खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी माहौल में आत्मप्रशंसा से बचने की सलाह देते हुए कहा, "पीएम मोदी को तब बोलना चाहिए जब पूरी जानकारी मिल जाए. जब उन्होंने खुद कहा था कि सेना को पूरी छूट दी गई है, तो अब वे बार-बार खुद क्यों बोल रहे हैं? ऐसे समय में कोई चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए जब तक कि प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट सार्वजनिक न हो जाए. प्रधानमंत्री को आत्मप्रशंसा वाले भाषण नहीं देने चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, "हमने पहले भी कहा है कि संसद की विशेष बैठक बुलाई जानी चाहिए और वहां चर्चा होनी चाहिए. पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलाई है और बहस कर रहा है. हममें से कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोलेगा, लेकिन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संसद ही सर्वोच्च मंच है, वहीं जवाब दिए जाने चाहिए."

Update: 2025-06-01 09:14 GMT

Linked news