यूपी में नए डीजीपी के सामने कानून व्यवस्था बहाल... ... Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें
यूपी में नए डीजीपी के सामने कानून व्यवस्था बहाल करने की बड़ी चुनौती: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने रविवार को कहा कि प्रदेश में कानून का राज ठीक से काम नहीं कर रहा है और नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण के सामने यह एक "बड़ी चुनौती" होगी कि वे समाज के सभी वर्गों को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिला सकें.
मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने बयान में कहा कि राज्य में "सामंती और आपराधिक तत्वों का बोलबाला" बढ़ता जा रहा है, जिससे जातीय और सांप्रदायिक तनाव, हिंसा, अन्याय और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इन हालातों के बीच आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है, जिसे दूर करना नई डीजीपी की प्राथमिकता होनी चाहिए.
Update: 2025-06-01 07:50 GMT