सीजफायर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब,... ... Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें
सीजफायर पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से मांगा जवाब, संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि संसद का विशेष सत्र अब तक क्यों नहीं बुलाया गया, यह हैरान करने वाली बात है. उन्होंने कहा कि 1962 की जंग के दौरान भी विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन इस बार युद्ध समाप्त होने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे हुए है. पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से विशेष सत्र की मांग कर रही है, क्योंकि देश में हर दिन नए सवाल खड़े हो रहे हैं.
उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए पूछा कि अचानक हुए इस युद्धविराम की शर्तें क्या थीं और इसे अमेरिका के राष्ट्रपति ने क्यों घोषित किया. साथ ही चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के हालिया बयानों को लेकर भी सवाल खड़े किए. खेड़ा ने कहा कि देश को अपनी रक्षा तैयारियों की स्थिति जानने का हक है और सरकार को इस पर आगे आकर स्पष्ट करना चाहिए.