CBI ने रिश्वत के आरोप में सीनियर IRS अधिकारी को... ... Aaj ki Taaza Khabar: राजतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपप्रधानमंत्री को घसीटते हुए ले गई पुलिस, पढ़ें 1 जून की बड़ी खबरें

CBI ने रिश्वत के आरोप में सीनियर IRS अधिकारी को किया गिरफ्तार

 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल को गिरफ्तार किया है. अमित सिंघल वर्तमान में नई दिल्ली स्थित करदाता सेवा निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत थे. उनके साथ हर्ष कोटक नामक एक अन्य व्यक्ति को भी इस मामले में हिरासत में लिया गया है.

CBI के अनुसार, दोनों पर एक शिकायतकर्ता से कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसमें से 25 लाख रुपये की पहली किस्त स्वीकार करते समय उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी शुरू हो गई है. CBI इस पूरे नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही है ताकि भ्रष्टाचार की जड़ों तक पहुंचा जा सके.

Update: 2025-06-01 06:33 GMT

Linked news