इतिहास से जुड़ा कोई सवाल न उठाए... क्या अपने... ... Aaj ki Taaza Khabar: दिल्ली में अब बिजली पर सब्सिडी इन 4 वर्गों तक सीमित, पढ़ें 15 अप्रैल की दिनभर की बड़ी खबरें

इतिहास से जुड़ा कोई सवाल न उठाए... क्या अपने विधायकों का बयान सुने बिना अखिलेश ने दे दी नसीहत? अजब की पॉलिटिक्स!

समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज के भारत के मंदिरों पर दिए गए बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'मैंने उनका बयान नहीं सुना है. मैंने रामजी लाल सुमन का बयान भी नहीं सुना है लेकिन मैं पार्टी में कहूंगा कि इतिहास से जुड़ा कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि अगर इतिहास की चीजें हमें अच्छा रास्ता नहीं दिखा सकती हैं. अगर यह हमें सकारात्मक रास्ते पर नहीं ले जा सकती हैं. अगर यह हमें सकारात्मक दिशा नहीं दे सकती हैं तो इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए. इतिहास पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. समाजवादियों ने इतनी प्रगतिशील चीजें की हैं, इतनी प्रगतिशील बातें कही हैं.'

समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रजीत सरोज ने एक बयान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि अगर ताकत है तो वह केवल सत्ता में है. उनका कहना था कि ताकत सत्ता के मंदिर में है और इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाबा अपना मंदिर छोड़कर अब सत्ता के मंदिर में बिराजमान हैं और हेलिकॉप्टर पर चलने का काम कर रहे हैं.

सरोज ने आगे कहा कि लूटेरे आए थे और लूट ले गए उन्होंने सवाल उठाया, "क्या कर रहे थे देवी-देवता उस समय? वे ताकतवर नहीं थे.' इसके साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके लिए भगवान अंबेडकर हैं, न कि अन्य देवी-देवता.

इंद्रजीत सरोज का यह बयान सत्ता और धार्मिक प्रतीकों के संदर्भ में एक तीखा राजनीतिक टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने सत्ता के केंद्र पर सवाल उठाए और अपनी पार्टी के विचारों को प्रकट किया.

Update: 2025-04-15 10:45 GMT

Linked news