मिनेसोटा की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और... ... Aaj ki Taaza Khabar Update: जब नीतीश कुमार को मंत्री का नाम नहीं पता तो वे तबादला कैसे कर रहे.. PK ने बिहार सरकार पर बोला हमला; 14 जून की बड़ी खबरें
मिनेसोटा की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की गोली मारकर हत्या
मिनेसोटा की पूर्व हाउस स्पीकर मेलिसा हॉर्टमैन और उनके पति की एक राजनीतिक साजिश के तहत गोली मारकर हत्या कर दी गई. एक अन्य राज्य विधायक जॉन हॉफमैन और उनकी पत्नी को भी गोली मारी गई. वे घायल हैं. हमलावर ने खुद को नकली पुलिस की वर्दी और गाड़ी के जरिए छिपाया. गवर्नर टिम वॉल्ज़ ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया. पूरे राज्य में अलर्ट जारी है. पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसकी निंदा की है.
Update: 2025-06-14 16:00 GMT