बिना नाम लिए हिमंत बिस्‍वा सरमा ने गौरव गोगोई पर... ... Aaj ki Taaza Khabar: कांग्रेस में खुद को लेकर मतभेद पर बोले शशि थरूर, "मैं अपनी ज़िम्मेदारी निभाऊंगा, चाहे पार्टी की राय कुछ भी हो", 17 मई की बड़ी खबरें

बिना नाम लिए हिमंत बिस्‍वा सरमा ने गौरव गोगोई पर साधा निशाना, राहुल गांधी से कर दी यह अपील


अपने ‘X’ पोस्ट में राहुल गांधी से अपील करते हुए कि असम के एक कांग्रेस सांसद को #OperationSindoor के बाद विभिन्न देशों में भेजे जाने वाले बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल न किया जाए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "ये प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग देशों में जाकर उसका पर्दाफाश करने वाला है. लेकिन असम के इस कांग्रेस सांसद ने तो पाकिस्तान की कभी आलोचना ही नहीं की, यहां तक कि संघर्ष के चरम दौर में भी नहीं. उन्होंने केवल घुमा-फिराकर बातें कीं... हमारे पास जानकारी है कि वह पाकिस्तान गए थे, और उन्होंने इसे कभी नकारा भी नहीं. हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि एक पाकिस्तानी NGO उनकी पत्नी को कम से कम दो साल से पैसे भेज रही है और उस NGO के ISI से बेहद करीबी संबंध हैं. ऐसे में जब खुद उस सांसद के पाकिस्तान से रिश्ते हैं, तो वह विदेश जाकर पाकिस्तान का पर्दाफाश कैसे कर सकता है? इसलिए मैंने राहुल गांधी से अनुरोध किया है कि उन्हें इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल न किया जाए."

Update: 2025-05-17 10:12 GMT

Linked news