अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच के फैसले का BJP... ... Aaj Ki Taza Khabar: रामनगरी में मटन-चिकन पर सख्त पहरा! अब स्विगी-जोमैटो भी नहीं पहुंचा पाएंगे नॉनवेज- पढ़ें 9 जनवरी की बड़ी खबरें
अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच के फैसले का BJP महिला मोर्चा ने किया स्वागत
2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड में CBI जांच की सिफारिश किए जाने पर BJP महिला मोर्चा ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फैसले का स्वागत किया है. BJP महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता से किए गए अपने वादे की याद दिलाते हुए, पीड़ित परिवार की भावनाओं और जनमत का पूरा सम्मान करते हुए CBI जांच की अनुशंसा की है. रुचि भट्ट ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विभिन्न ऑडियो और वीडियो क्लिप्स के जरिए राज्य में भ्रम और अशांति का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही थी. ऐसे हालात में यह फैसला संदेहों को दूर करने, सच्चाई को स्पष्ट रूप से सामने लाने और पीड़ित परिवार के विश्वास को मजबूत करने के लिए लिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों ने इस संवेदनशील मामले में राज्य की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है. अब जब CBI जांच की घोषणा हो चुकी है, तो सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को जांच प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और अनावश्यक बयानबाजी से बचना चाहिए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रुचि भट्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार की भावनाओं के अनुरूप फैसला लेकर उन्होंने यह साफ कर दिया है कि BJP सरकार और संगठन के लिए राज्य की बेटी की गरिमा, जनभावनाएं और जनता का भरोसा सर्वोपरि है.