'अब तो आदत सी हो गई है...हमले का जवाब कैसे देना है... ... Aaj Ki Taza Khabar: रामनगरी में मटन-चिकन पर सख्त पहरा! अब स्विगी-जोमैटो भी नहीं पहुंचा पाएंगे नॉनवेज- पढ़ें 9 जनवरी की बड़ी खबरें
'अब तो आदत सी हो गई है...हमले का जवाब कैसे देना है मुझे पता है'; ममता बनर्जी
कोलकाता में I-PAC पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद मोर्चा संभालते हुए रैली का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए और कहा कि बंगाल में डर और दबाव की राजनीति की जा रही है.
ममता बनर्जी ने कहा कि “अगर आप बंगाली बोलते हैं तो आपको बांग्लादेशी घोषित कर दिया जाता है. ये कहते हैं कि बंगाल में रोहिंग्या हैं, लेकिन रोहिंग्या कहां हैं? अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं तो वहां SIR क्यों नहीं शुरू हुआ?” उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बंगाल में सत्ता हासिल करने की साजिश का हिस्सा है, जैसे महाराष्ट्र और हरियाणा में किया गया.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “मैं आमतौर पर प्रतिक्रिया नहीं देती, लेकिन अगर कोई मुझे चोट पहुंचाता है तो मैं छोड़ती नहीं हूं. SIR के नाम पर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं तक को परेशान किया गया.” चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “आप जानते हैं कि चुनाव आयोग में कौन बैठा है. वह अमित शाह के सहयोग विभाग का सचिव रह चुका है. मुझे उससे कोई व्यक्तिगत समस्या नहीं है, लेकिन सच्चाई सामने आनी चाहिए.”
उन्होंने बीजेपी को खुली चुनौती देते हुए आरोप लगाया कि “हरियाणा और बिहार में जबरन सत्ता में आए. अब एक और राज्य में जबरन सत्ता हथियाने की कोशिश हो रही है और वह है बंगाल. कोयला घोटाले के पैसे किसने इस्तेमाल किए, मुझसे पूछिए. सुवेंदु अधिकारी ने किया और पैसा अमित शाह को भेजा.” ममता बनर्जी के इन बयानों के बाद बंगाल की राजनीति और ज्यादा गरमा गई है, वहीं TMC ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप दोहराया है.