खरगे का किसान को तंज: '4 एकड़? मेरे 40 एकड़ का... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुम्हारी 4 एकड़, मेरी 40 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है; किसानों पर खरगे का विवादित बयान- पढ़ें 7 सितंबर की बड़ी खबरें
खरगे का किसान को तंज: '4 एकड़? मेरे 40 एकड़ का नुकसान हुआ है'
कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले में भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने ही बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक किसान अपनी फसल के नुकसान की शिकायत लेकर खरगे के घर पहुंचा, लेकिन उसे मदद के बजाय उल्टा तंज सुनने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खरगे किसान से पूछते हैं कि उसने कितने एकड़ में फसल बोई थी। जब किसान ने जवाब दिया कि 4 एकड़ में फसल बोई थी, तो खरगे ने उसकी तुलना अपने 40 एकड़ से कर डाली और कहा कि उनका नुकसान कहीं ज़्यादा है.
Update: 2025-09-07 13:46 GMT