'एक दो तीन’ गाने से शुरू हुआ विवाद, कुनाल घोष... ... Aaj ki Taaza Khabar: तुम्हारी 4 एकड़, मेरी 40 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है; किसानों पर खरगे का विवादित बयान- पढ़ें 7 सितंबर की बड़ी खबरें
'एक दो तीन’ गाने से शुरू हुआ विवाद, कुनाल घोष बोले- एसिड की धमकी नहीं...
टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बक्शी के बीजेपी विधायक शंकर घोष पर कथित बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, 'मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा. फिल्म तेज़ाब में एक गाना था 'एक, दो, तीन'... शंकर घोष जो कह रहे हैं वह गलत है. अब्दुर रहीम बक्शी गुस्से में आ गए थे, लेकिन वह उन पर एसिड डालने की बात नहीं कर रहे थे। वह सिर्फ गिन रहे थे कि शंकर घोष कितनी बार गलतियां कर रहे हैं.'एक, दो, तीन' गिनती करके.
Update: 2025-09-07 12:44 GMT