क़ीव पर रूस का भीषण हमला, 1 साल के बच्चे समेत 2 की... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठिया बचाओ आंदोलन है: BJP सांसद संबित पात्रा
क़ीव पर रूस का भीषण हमला, 1 साल के बच्चे समेत 2 की मौत
रविवार को यूक्रेन की राजधानी क़ीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में बड़ा हादसा हुआ. इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. हादसे के बाद कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स बिल्डिंग से धुआं उठता देखा गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि धुआं सीधा हमले की वजह से उठा या किसी और कारण से.
क़ीव प्रशासन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में एक वर्षीय बच्चे का शव मलबे से निकाला गया. इस हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना रूस के हवाई हमलों में बड़े इजाफे का संकेत मानी जा रही है, जिसने क़ीव समेत यूक्रेन के कई हिस्सों में दहशत फैला दी है.
Update: 2025-09-07 05:03 GMT