दिल्ली दंगा साजिश मामला: शरजील इमाम, उमर खालिद... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दुलारचंद यादव के शव का हुआ पोस्टमार्टम, गोली नहीं गाड़ी चढ़ाने से हुई मौत; अनंत सिंह समेत 11 आरोपी
दिल्ली दंगा साजिश मामला: शरजील इमाम, उमर खालिद समेत 5 की जमानत याचिका पर 3 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में 2020 में हुए दंगों की कथित बड़ी साजिश से जुड़े UAPA केस में सुप्रीम कोर्ट 3 नवंबर को फिर से सुनवाई करेगा. इस मामले में छात्र नेता शरजील इमाम, उमर खालिद, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर और शिफा-उर-रहमान ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी गई थीं. याचिकाकर्ताओं का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं और वे किसी हिंसक साजिश का हिस्सा नहीं थे. वहीं, जांच एजेंसियों का दावा है कि इन लोगों ने दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़काने में अहम भूमिका निभाई थी. सुप्रीम कोर्ट अब यह तय करेगा कि इन अभियुक्तों को जमानत मिलनी चाहिए या नहीं.
Update: 2025-10-31 08:51 GMT